KL Rahul के दिमाग की बत्ती हुई गुल, पकड़ा ही नहीं बेहद आसान कैच; देखें VIDEO
बेंगलुरु टेस्ट में केएल राहुल ने अपनी बैटिंग से निराश करने के बाद अपनी फील्डिंग से भी निराश किया। उन्होंने टॉम लैथम का बेहद आसान कैच टपकाया।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा। यहां पहले भारतीय टीम अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 46 रन पर ऑल आउट हो गई और इसके बाद जब वो फील्डिंग करने मैदान पर आए तो केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बेहद ही आसान कैच नहीं पकड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। मैदान पर डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। इसी बीच मोहम्मद सिराज की बॉल पर टॉम लैथम अपने बैट का ऐज लगा बैठे। यहां स्लिप पर खड़े केएल राहुल के पास एक आसान कैच पकड़कर अपनी टीम को सफलता दिलवाने का सुनहरा मौका था, लेकिन केएल राहुल ने कैच को पकड़ने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की और ये बॉल विराट और केएल राहुल के बीच से निकलकर बाउंड्री के बाहर पहुंच गई। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Trending
आपको बता दें कि इस घटना के बाद केएल राहुल पूरी तरह दंग दिखे। उनका रिएक्शन देखकर ये लग रहा था कि उन्हें बॉल दिखी ही नहीं। दूसरी तरफ रोहित शर्मा का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ जो कि काफी निराश और गुस्से में दिखे। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले टीम इंडिया की इनिंग के दौरान केएल राहुल जीरो के स्कोर पर आउट हुए थे। ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन के लिए फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
KL Rahul :-
— Prateek (@prateek_295) October 17, 2024
- 34 test average after 90 innings
- 20 test average in Australia
- Can’t take a single catch
- Let’s laugh on this 32 years old liability of a cricketer who hasn’t won a single ICC trophy and IPL till now #KLRahul #INDvsNZ #TeamIndia pic.twitter.com/7NQ86nPayb https://t.co/ZafnlUeb2a
ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के।