भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ने खुलासा करते हुए ये बताया है कि आखिर उनकी नीदें उड़ाने वाला गेंदबाज़ है कौन? गौरतलब है कि इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अफगानी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का नाम लिया, जो कि अपनी फिरकी के दम पर दुनियाभर के बड़े से बड़े खिलाड़ी को घुटने पर लाने का दम रखते हैं। केएल राहुल के अनुसार राशिद के कारण उनकी कई रातों की नींद खराब हुई हैं।
दरअसल, ESPNcricinfo ने केएल राहुल का एक वीडियो साझा किया है जिसमें टीम इंडिया का ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ खुद से जुड़े ऐसे ही कई सवालों के जवाब देते हुए नज़र आया। केएल राहुल ने अपनी नींद उड़ाने वाले गेंदबाज़ (राशिद खान) का नाम बताने के अलावा वो नेट्स में किस बॉलर को फेस करना बिल्कुल पसंद नहीं करते और वो किस दूसरे खिलाड़ी का कोई खास शॉट चुराना चाहेंगे, ऐसे दिलचस्प सवालों का भी जवाब दिया।
केएल राहुल ने कहा, 'मैं मोहम्मद शमी को नेट्स में फेस करना पसंद नहीं करता।' इसके बाद किसी दूसरे खिलाड़ी का कोई शॉट चुराने वाले सवाल का जवाब देते हुए वो 'विराट कोहली का फ्लिक शॉट' बोलकर जवाब देते नज़र आए। गौरतलब है कि केएल राहुल ने एक और सवाल का जवाब देते हुए ये माना कि मोहम्मद शमी के खिलाफ अपना विकेट बचाए रखना भी काफी मुश्किल होता है। वहीं उन्होंने कैप्टन रोहित शर्मा को स्मार्टेस्ट क्रिकेटिंग ब्रेन का टाइटल दिया और ब्रैड हैडिन को सबसे बातूनी विकेटकीपर कहा। उन्होंने ऐसे ही कुछ और सवालों के भी जवाब दिए जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
The smartest cricket according to KL Rahul is...#25Questions pic.twitter.com/9Q14d7Tw2D
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2025