स्कॉट बोलैंड के ओवर में हुआ खूब ड्रामा, 1 ओवर में दो बार OUT होते-होते बचे KL Rahul; देखें VIDEO
एडिलेड टेस्ट के दौरान स्कॉट बोलैंड के एक ओवर में केएल राहुल दो बार आउट होने से बचे। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
KL Rahul VIDEO: भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को शामिल किया गया है जिनके पहले ही ओवर में पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) के दौरान खूब बवाल देखने को मिला। दरअसल, बोलैंड के ओवर में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) दो बार आउट होते-होते बचे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिली। यहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खुद की जगह स्कॉट बैलेंड को अटैक पर लगाया था और फिर अगली छह गेंदों पर खूब ड्रामा देखने को मिली। बोलैंड की पहली ही बॉल केएल राहुल को चमका देते हुए बैट के काफी करीब से निकलकर विकेट के पीछे कीपर के हाथों में गई थी।
Trending
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये देखकर सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया। दूसरी तऱफ केएल राहुल भी पवेलियन लौटने को तैयार हो गए थे। यहां बल्लेबाज़ को अंपायर का साथ मिला। मैदानी अंपायर ने नो बॉल का सिग्नल किया और सभी को ये बताया कि बल्लेबाज़ आउट नहीं है। गौरतलब है कि यहां केएल राहुल नो बॉल ना होने के बाद भी बच सकते थे, क्योंकि स्निकोमीटर पर कोई भी बैट का ऐज नहीं दिखा था। हालांकि अगर वो बिना DRS लिये पवेलियन चले जाते तो आउट माने जाते।
இன்னைக்கு KL Rahul-க்கு Luck உச்சத்துல இருக்கு போல
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) December 6, 2024
தொடர்ந்து காணுங்கள் | Border Gavaskar Trophy | 2nd Test | Star Sports தமிழில்#ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy #AUSvINDonStar pic.twitter.com/kMeYcVt3kS
ये ओवर और इसका ड्रामा यही पर खत्म नहीं हुआ। बोलैंड की पांचवीं बॉल पर एक बार फिर केएल राहुल भौचक्के रह गए। इस बार तो उनके बैट का ऐज साफ लगा था और वो स्लिप पर कैच आउट होने वाले थे, लेकिन यहां पर भी किस्मत उन पर इस कदर मेहरबान नज़र आई की ख्वाजा ने उनका कैच ही छोड़ दिया। यही वजह है फैंस केएल राहुल को लकी कह रहे हैं।
Dropped! Khawaja puts a chance down at first slip #AUSvIND pic.twitter.com/z6E6Zi8Ite
— 7Cricket (@7Cricket) December 6, 2024
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।