KL Rahul VIDEO: भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को शामिल किया गया है जिनके पहले ही ओवर में पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) के दौरान खूब बवाल देखने को मिला। दरअसल, बोलैंड के ओवर में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) दो बार आउट होते-होते बचे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिली। यहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खुद की जगह स्कॉट बैलेंड को अटैक पर लगाया था और फिर अगली छह गेंदों पर खूब ड्रामा देखने को मिली। बोलैंड की पहली ही बॉल केएल राहुल को चमका देते हुए बैट के काफी करीब से निकलकर विकेट के पीछे कीपर के हाथों में गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये देखकर सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया। दूसरी तऱफ केएल राहुल भी पवेलियन लौटने को तैयार हो गए थे। यहां बल्लेबाज़ को अंपायर का साथ मिला। मैदानी अंपायर ने नो बॉल का सिग्नल किया और सभी को ये बताया कि बल्लेबाज़ आउट नहीं है। गौरतलब है कि यहां केएल राहुल नो बॉल ना होने के बाद भी बच सकते थे, क्योंकि स्निकोमीटर पर कोई भी बैट का ऐज नहीं दिखा था। हालांकि अगर वो बिना DRS लिये पवेलियन चले जाते तो आउट माने जाते।
இன்னைக்கு KL Rahul-க்கு Luck உச்சத்துல இருக்கு போல
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) December 6, 2024
தொடர்ந்து காணுங்கள் | Border Gavaskar Trophy | 2nd Test | Star Sports தமிழில்#ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy #AUSvINDonStar pic.twitter.com/kMeYcVt3kS