Advertisement

6,6,4; 'फ्लावर से फायर बने भरत', ग्रीन को रौद्र रूप दिखाकर 3 गेंदों पर ठोके 16 रन; देखें VIDEO

केएस भरत ने कैमरून ग्रीन के ओवर में तीन बड़े शॉट खेले। इस ओवर से भारत को पूरे 21 रन मिले।

Advertisement
Cricket Image for 6,6,4; 'फ्लावर से फायर बने भरत', ग्रीन को रौद्र रूप दिखाकर 3 गेंदों पर ठोके 16 रन;
Cricket Image for 6,6,4; 'फ्लावर से फायर बने भरत', ग्रीन को रौद्र रूप दिखाकर 3 गेंदों पर ठोके 16 रन; (KS Bharat)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 12, 2023 • 02:11 PM

IND vs AUS 4th Test: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत (KS Bharat) को बीते समय में काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने 44 रनों की शानदारी पारी खेलकर सभी को अपने टैलेंट का परिचय दे दिया। इसी बीच श्रीकर भरत ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टेस्ट में टी20 का स्वाद चखाया और उनके खिलाफ चौके-छक्कों की बौछार कर दी। ग्रीन के ओवर में भरत ने विराट के साथ मिलकर पूरे 21 रन बटोरे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 12, 2023 • 02:11 PM

भरत और ग्रीन के बीच यह बैटल भारतीय पारी के 134वें ओवर में देखने को मिली। भरत मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुके थे और अब उन्होंने तेजी से रन बटोरने का इरादा बना लिया था। भरत ने ग्रीन को टारगेट किया, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक की सबसे कमजोर कड़ी नज़र आ रहे थे। ग्रीन के ओवर की तीसरी गेंद पर भरत ने अपनी बैटिंग के गियर चेंज किया और देखते ही देखते ग्रीन को 3 बड़े शॉट जड़ दिये।

Trending

भरत ने तीसरी गेंद और चौथी गेंद पर जबरदस्त पुल शॉट खेलकर छक्के जड़े, वहीं इसके बाद कैमरून ग्रीन कुछ ज्यादा कोशिश करने के चक्कर में नो बॉल कर बैठे। यहां भी इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने खूब फायदा लिया और बैकवर्ल्ड पॉइंट पर कट शॉट खेलकर चौका हासिल किया। भारतीय टीम को इन सब के अलावा ग्रीन के ओवर से 2 नो बॉल के रन और तीन सिंगल मिले जिसके दम पर मेजबानों के खाते में 21 रन आए।

यहां देखें पूरा VIDEO: केएस भरत ने दिखाया रौद्र रूप, ग्रीन को 3 गेंदों पर जड़े 16 रन

बता दें कि कोना भरत ने अपनी पारी में 88 गेंद खेलकर 2 चौके और तीन छक्के जड़कर 44 रन बनाए थे जिसके बाद नाथन लियोन ने उन्हें आउट किया। भरत के पास एक बड़ी पारी खेलने का मौका था, हालांकि वह ऐसा नहीं कर सके। हालांकि इन सब के बावजूद यह एक अच्छी और भारतीय टीम के लिए मददगार पारी है। भरत और विराट के बीच पांचवें विकेट के लिए 84 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी।

Advertisement

Advertisement