भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने है जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में महज 191 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान का बैटिंग लाइनअप घुटने पर नजर आया। इसी बीच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) को बोल्ड करके पवेलियन भेजा, लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि जिस गेंद पर इफ्तिखार आउट हुए वह एक वाइड गेंद हो सकती थी।
कुलदीप ने 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज को फंसाया था। यह गेंद उन्होंने लेग स्टंप के भी बाहर पिच करवाई थी, जिस पर इफ्तिखार घुटने पर बैठकर शॉट खेलना चाहते थे। यहां वह गलती कर बैठे क्योंकि यह गेंद उन्हें बिट करते हुए उनके हाथों से टकराई और फिर सीधा विकेट में घुस गई।
आपको बता दें कि कुलदीप की यह बॉल बहुत ज्यादा टर्न नहीं हुई थी ऐसे में अगर इफ्तिखार यह शॉट नहीं खेलते और सीधा भी खड़े रहते तो उनका विकेट तो बच ही जाता और पाकिस्तान टीम को वाइड का एक रन भी मिलता। लेकिन इफ्तिखार की किस्मत थोड़ी खराब रही और वह बोल्ड होकर पूरी तरह हैरान नजर आए। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।