आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के स्टार बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने दबंग अंदाज में 43 रनों की पारी खेली। इसी बीच वेंकटेश की टक्कर कुमार कार्तिकेय से भी हुई जिसके दौरान जहां पहले वेंकटेश ने चौके छक्के लगाए, वहीं इसके बाद गेंदबाज़ ने भी वापसी करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। मज़े की बात यह रही कि इस दौरान आधे से ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए। इस बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ ने मुंबई के खिलाफ 24 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। इसी दौरान उनका सामना कुमार कार्तिकेय के साथ हुआ।
ये घटना केकेआर की पारी के छठे ओवर की है। वेंकटेश अय्यर तेजी से रन बना रहे थे, ऐसे में उन्होंने पावरप्ले के अंतिम ओवर से भी ज्यादा से ज्यादा रन लूटने चाहें। यह ओवर कार्तिकेय के कोटे का पहला ओवर था। ऐसे में वेंकटेश ने कार्तिकेय पर प्रेशर बनाने के लिए पहली ही गेंद पर जोर से बल्ला घुमाया और बैट के किनारे से चौका बटोर दिया। कार्तिकेय की दूसरी गेंद पर अय्यर को दो रन मिले।