VIDEO: KYLE MAYERS ने दिला दी कपिल देव की याद, एक पैर पर खड़े होकर मारा 'नो लुक नटराज शॉट' (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) लंबे-लंबे छक्के मारकर फैंस को अपना दीवाना बना लेते हैं और एक बार भी ऐसा ही देखने को मिला है। इस बार काइल मेयर्स भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का सिग्नेचर शॉट यानी 'नटराज शॉट' मारकर लाइमलाइट में आए हैं।
काइल मेयर्स ने दिला दी कपिल देव की याद
कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग खेली जा रही है जहां काइल मेयर्स सरे जगुआर्स टीम के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला सरे जगुआर्स और ब्रैम्पटन वॉल्व्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान कैरेबियाई खिलाड़ी ने एक अलग अंदाज में कपिल का नटराज शॉट खेला।