वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) बांग्लादेश में BPL 2024 खेल रहे हैं जिसके एलिमिनेटर मैच में मेयर्स का बल्ला जमकर गरजा है। ये मैच सोमवार (26 फरवरी) को चट्टोग्राम वाइकिंग्स और फॉर्च्यून बरिशल के बीच खेला गया था जिसमें मेयर्स ने महज 26 गेंदों पर 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के ठोककर तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी शुवागाता होम (Shuvagata Hom) को एक ओवर में ही 26 रन ठोक डाले।
काइल मेयर्स का रौद्र रूप फॉर्च्यून बरिशल की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर चट्टोग्राम वाइकिंग्स के लिए कप्तान शुवागात होम करने आए थे। शुवागात एक विकेट चटका चुके थे, ऐसे में उन्हें लगा था कि वो मेयर्स का भी बड़ा विकेट झटक सकते हैं लेकिन उनका पैंतरा उन पर काफी भारी पड़ गया।
Kyle Mayers goes big! 6⃣4⃣6⃣4⃣6⃣
— FanCode (@FanCode) February 26, 2024
.
.#BPL2024 #BPLonFanCode pic.twitter.com/hTCUwgosUN
शुवागात के ओवर में काइल मेयर्स ने पहली ही गेंद से अटैक किया और लगातार छक्के और चौके की बौछार करके रन बनाए। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और 2 चौके मारे जिसके दम पर उन्होंने अपनी टीम के लिए शुवागात के ओवर से पूरे 26 रन बटोर लिये। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे खूब इन्जॉय कर रहे हैं।