Northamptonshire vs Lancashire: इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार(3 जून) की शाम भी नॉर्थहैम्पटनशायर और लंकाशायर के बीच एक बेहद ही करीबी मुकाबला खेला गया जो कि आखिरी बॉल तक चला। लेकिन जिस तरह इस मैच का अंत हुआ उसके बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। यही कारण है अब इस मैच के आखिरी बॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए आखिरी ओवर कीवी ऑलराउंडर जिमी नीशम करने आए थे। इस ओवर से लंकाशायर को जीतने के लिए 6 रनों की दरकार थी, लेकिन शुरुआती पांच गेंदों पर नीशम ने सिर्फ 3 रन खर्चते हुए दो विकेट चटका दिए। लंकाशायर की टीम जो पहले इस मुकाबले में फेवरेट मानी जा रही थी अब वह दबाव में थी क्योंकि टीम के 8 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे और अभी भी जीत के लिए टीम को 3 रनों की जरुरत थी।
नीशम की शानदार गेंदबाज़ी से नॉर्थहैम्पटनशायर की जीतने की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन आखिरी गेंद पर नीशम ही अपनी टीम के लिए विलेन बन गए। दरअसल नीशम ने पहले वाइड गेंद पर दो रन दिए जिसके बाद उन्होंने लुक वुड को एक बहुत बड़ी बीमर गेंद डिलीवर कर दी। इस गेंद पर लंकाशायर को 1 रन मिला और टीम ने आसानी से यह मुकाबला जीत लिया।
.@EmiratesOT
— Lancashire Lightning (@lancscricket) June 3, 2022
Nights like these...
#LightningStrikes pic.twitter.com/KK8SgioauW