इंग्लैंड में विटालिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें बीते बुधवार नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) और लंकाशायर (Lancashire) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) खूब चमके और उन्होंने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों से ही धमाल मचाया। इसी बीच लिविंगस्टोन ने एक ऐसा करिश्माई कैच भी पकड़ा जिसे देखकर फैंस के तो अब होश ही उड़ गए हैं।
लिविंगस्टोन का ये कैच नॉर्टिंघमशायर की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला। मैदान पर लिंडन जेम्स बैटिंग कर रहे थे और लंकाशायर के लिए ये ओवर ल्यूक वुड करने आए थे। इस ओवर की दूसरी बॉल पर लिंडन जेम्स ने मिड विकेट और मिड ऑन के बीच एक तूफानी शॉट खेला।
An incredible catch from Liam Livingstone pic.twitter.com/BY7qktkaUL
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 17, 2024
बल्लेबाज़ के बैट से टकराने के बाद ये बॉल हवा में तेजी से बाउंड्री की तरफ गई, जिसे देख लियाम लिविंगस्टोन ने भी दौड़ लगाई। वो बॉल तक पहुंचे और फिर उन्होंने डाइव करके जमीन पर टकराने से पहले ही गेंद को लपक लिया। बॉल पकड़ने के बाद वो जमीन पर गिर गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंद को अपने हाथ से गिरने नहीं दिया और आखिरी में एक हाथ से ये करिश्माई कैच पूरा किया। यही वजह है सोशल मीडिया पर लिविंगस्टोन के बवाल कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।