Liam Livingstone ने की Rashid Khan की सुताई, 1 ओवर में ठोके 3 छक्के; देखें VIDEO
IPL 2025 के 14वें मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान को पूरे 5 छक्के जड़े जिसमें से 3 छक्के तो उन्होंने अफगानी बॉलर को एक ही ओवर में ठोक डाले।

Liam Livingstone And Rashid Khan Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 14वां मुकाबला बीते बुधवार, 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां आरसीबी के विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 40 बॉल पर 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौतरलब है कि इस मुकाबले में लिविंगस्टोन ने राशिद खान (Rashid Khan) को पूरे 5 छक्के जड़े जिसमें से 3 छक्के तो उन्होंने अफगानी बॉलर को एक ही ओवर में ठोक डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिली। यहां राशिद अपने कोटे का चौथा और आखिरी ओवर करने आए थे जिसकी दूसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने उन्हें बड़े-बड़े छक्के मारे। आईपीएल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Also Read
I.C.Y.M.I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
No one could've caught those, except the fans
Liam Livingstone brought up his maiden fifty for #RCB with a crucial knock of 54(40)
Scorecard https://t.co/teSEWkXnMj #TATAIPL | #RCBvGT | @liaml4893 pic.twitter.com/AhL6JNv7GL
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या ट्रेविस हेड, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
गौरतलब है कि एम चिन्नास्वामी में हुए मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने 40 बॉल पर 1 चौका और 5 छक्के ठोकते हुए 54 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ बात करें अगर राशिद खान की तो उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 4 ओवर करते हुए बिना कोई सफलता हासिल किए 54 रन लुटा दिए। ये भी जान लीजिए कि आईपीएल 2025 में राशिद खान अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं। वो गुजरात टाइटंस के लिए सीजन के तीन मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 10 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 112 रन खर्चते हुए सिर्फ एक विकेट ही चटकाया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो बेंगलुरु के ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद RCB ने 20 ओवर में लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर ने 39 बॉल पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली जिसके दम पर मेहमान टीम 13 बॉल और 8 विकेट रहते लक्ष्य हासिल किया और जीत प्राप्त कर ली। गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल पर आरसीबी दूसरे और गुजरात टाइटंस चौथे पायदान पर है।