Lizelle Lee Catch Video: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का तीसरा मुकाबला शनिवार, 10 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की नई विकेटकीपर लिजेल ली (Lizelle Lee) ने WPL के अपने डेब्यू मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर (Amelia Kerr) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि लिजेल ली के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के दूसरे ओवर में घटी। यहां दिल्ली कैपिटल्स के लिए वेस्टइंडीज की खिलाड़ी चिनेल हेनरी गेंदबाज़ी करने आईं थीं जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर अमेलिया केर को आउट स्विंगर डालकर फंसाया।
यहां मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज़ अमेलिया केर ड्राइव शॉट मारकर बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहतीं थी, लेकिन उन्होंने अपनी इसी कोशिश में बड़ी गलती की दी और गेंद पर अपने बैट का ऐज लगा दिया। इसके बाद होना क्या था, वो बॉल सीधा विकेट के पीछे लिजेल ली की तरफ गई जहां इस भारी भरकम खिलाड़ी ने डाइव करके शानदार कैच लपका।