जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अपने करियर की सबसे बुरी फॉर्म का सामना कर रहे हैं। इसी बीच बीते बुधवार (24 जनवरी) को जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने एक मैजिकल गेंद से डु प्लेसिस को बोल्ड कर दिया।
घुटने पर आ गए डु प्लेसिस
ये घटना सुपर किंग्स की इनिंग के 6वें ओवर में घटी। इस ओवर की दूसरी गेंद पर एनगिडी ने एक स्लो कटर फेंका था। ये गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर गिरी और फिर फाफ डु प्लेसिस के लिए अंदर आई। यहां प्लेसिस गेंदबाज़ की चाल को बिल्कुल नहीं समझ सके और इसी बीच गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर सीधे विकेट से टकरा गई। इस तरह फाफ डु प्लेसिस आउट हुए और पूरी तरह हैरान रह गए।
Paarl Royals bowlers are in their element. #Betway #SA20 #WelcomeToIncredible #JSKvPR pic.twitter.com/pTbsaIcNOQ
— Betway SA20 (@SA20_League) January 24, 2024