Advertisement

Mark Wood ने डाली बुलेट बॉल, उखाड़ फेंका कैरेबियाई खिलाड़ी का मिडिल स्टंप; देखें VIDEO

इंग्लैंड के घातक गेंदबाज़ मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी आग उगलती बॉलिंग के दम पर कहर मचा दिया।

Advertisement
Mark Wood ने डाली बुलेट बॉल, उखाड़ फेंका कैरेबियाई खिलाड़ी का मिडिल स्टंप; देखें VIDEO
Mark Wood ने डाली बुलेट बॉल, उखाड़ फेंका कैरेबियाई खिलाड़ी का मिडिल स्टंप; देखें VIDEO (Mark Wood)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 29, 2024 • 11:27 AM

इंग्लैंड के गन गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) ने वेस्टइंडीज (ENG vs WI 3rd Test) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में अपनी आग उगलती बॉलिंग से तबाही मचा दी। इस मैच में वुड ने कुल 7 विकेट चटकाए जिसके दौरान उन्होंने तीन कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को तो क्लीन बोल्ड करके आउट किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 29, 2024 • 11:27 AM

बुलेट बॉल से जोसेफ के उड़ाए होश

Trending

वुड ने वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में अल्जारी जोसेफ को भी बोल्ड करके अपना शिकार बनाया जब ये घटना घटी तब मैदान पर नजारा देखने लायक था। वुड ने कैरेबियाई इनिंग के 48वें ओवर में ये कारनामा किया था। वो एक के बाद एक बुलेट बॉल डिलीवर करके मेहमान टीम के खिलाड़ियों को परेशान कर रहे थे और इसी बीच ओवर की पाचवीं गेंद करते हुए उन्होंने एक इनस्विंग बॉल डालकर अल्जारी जोसेफ को हैरान कर दिया।

ये बॉल पिच से टकराकर तेजी से बल्लेबाज़ों को अंदर की तरफ आई और कैरेबियाई खिलाड़ी को पूरी तरह चमका देकर गोली की रफ्तार से सीधा मिडिल स्टंप पर जा लगी। मार्क वुड का ये बॉल इतना तेज था कि मिडिल स्टंप बाहर ही निकल गया और काफी दूर जाकर गिरा। वुड का ये अंदाज देखकर अल्जारी जोसेफ के तो होश ही उड़ गए। यही वजह अब इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

प्लेयर ऑफ द मैच बने मार्क वुड

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

आपको बता दें कि इस मुकाबले में मार्क वुड ने पहली इनिंग में 52 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये। इस घातक गेंदबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑप द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये मैच इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से जीता था, जिसके साथ ही उन्होंने टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की। गस एटकिंसन 44 रन और 22 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

Advertisement

Advertisement