Mark Wood ने डाली बुलेट बॉल, उखाड़ फेंका कैरेबियाई खिलाड़ी का मिडिल स्टंप; देखें VIDEO (Mark Wood)
इंग्लैंड के गन गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) ने वेस्टइंडीज (ENG vs WI 3rd Test) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में अपनी आग उगलती बॉलिंग से तबाही मचा दी। इस मैच में वुड ने कुल 7 विकेट चटकाए जिसके दौरान उन्होंने तीन कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को तो क्लीन बोल्ड करके आउट किया।
बुलेट बॉल से जोसेफ के उड़ाए होश
वुड ने वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में अल्जारी जोसेफ को भी बोल्ड करके अपना शिकार बनाया जब ये घटना घटी तब मैदान पर नजारा देखने लायक था। वुड ने कैरेबियाई इनिंग के 48वें ओवर में ये कारनामा किया था। वो एक के बाद एक बुलेट बॉल डिलीवर करके मेहमान टीम के खिलाड़ियों को परेशान कर रहे थे और इसी बीच ओवर की पाचवीं गेंद करते हुए उन्होंने एक इनस्विंग बॉल डालकर अल्जारी जोसेफ को हैरान कर दिया।
Middle stump pic.twitter.com/y7miSB6CfC
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2024