Advertisement
Advertisement
Advertisement

मार्क वुड के सामने कांपे ट्रेविस हेड के पैर, इंग्लिश गेंदबाज़ ने डराकर गिराया विकेट; देखें VIDEO

मार्क वुड ने एक बार फिर ट्रेविस हेड की कमजोरी का फायदा उठाकर उन्हें अपनी रफ्तार से डराकर आउट किया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 22, 2023 • 12:04 PM
मार्क वुड के सामने कांपे ट्रेविस हेड के पैर, इंग्लिश गेंदबाज़ ने डराकर गिराया विकेट; देखें VIDEO
मार्क वुड के सामने कांपे ट्रेविस हेड के पैर, इंग्लिश गेंदबाज़ ने डराकर गिराया विकेट; देखें VIDEO (Mark Wood)
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गन गेंदबाज मार्क वुड अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी बल्लेबाज़ों को डराकर आउट करने के लिए जाने जाते हैं। मार्क वुड एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही करते नज़र आए। मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन वुड ने ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के लिए 7 ओवर किये जिसमें उन्होंने महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके।

इस इंग्लिश खिलाड़ी ने उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, और ट्रेविस हेड को आउट किया। हेड का विकेट वुड के लिए खास था, क्योंकि यहां उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ को सिर्फ आउट ही नहीं किया, बल्कि उन्हें अपनी रफ्तार से डराया भी। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 37वें ओवर में घटी। वुड ने अपनी पहली ही गेंद ट्रेविस हेड को तीखी बाउंसर की थी।

Trending


हेड हमेशा से ही बाउंस के खिलाफ कमजोर नज़र आए हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। तेज रफ्तार से सिर के पास आती देख को देखकर हेड ने अपनी आंखें बंद कर ली। इसी बीच यह गेंद सीधा हेड के बैट से टकराई जिसके बाद गली फील्डर बेन डकेट ने एक आसान कैच पकड़कर हेड को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बात करें अगर इस मुकाबले की तो मैनचेस्टर के टेस्ट में मेजबान टीम इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर काफी मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 592 रन ठोके हैं जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी है। मेहमान टीम ने अपनी पहली इनिंग में 317 रन जोड़े थे जिस वजह से वह अभी भी इंग्लैंड की पहली इनिंग के स्कोर से 162 रन पीछे हैं। ऐसे में यहां से अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में वापसी कर पाती है या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement