इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गन गेंदबाज मार्क वुड अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी बल्लेबाज़ों को डराकर आउट करने के लिए जाने जाते हैं। मार्क वुड एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही करते नज़र आए। मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन वुड ने ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के लिए 7 ओवर किये जिसमें उन्होंने महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके।
इस इंग्लिश खिलाड़ी ने उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, और ट्रेविस हेड को आउट किया। हेड का विकेट वुड के लिए खास था, क्योंकि यहां उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ को सिर्फ आउट ही नहीं किया, बल्कि उन्हें अपनी रफ्तार से डराया भी। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 37वें ओवर में घटी। वुड ने अपनी पहली ही गेंद ट्रेविस हेड को तीखी बाउंसर की थी।
Travis Head is completely bamboozled by the pace and bounce of Mark Wood!
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2023
Four down. Six to go. #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/9d2B9U1Ewp
हेड हमेशा से ही बाउंस के खिलाफ कमजोर नज़र आए हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। तेज रफ्तार से सिर के पास आती देख को देखकर हेड ने अपनी आंखें बंद कर ली। इसी बीच यह गेंद सीधा हेड के बैट से टकराई जिसके बाद गली फील्डर बेन डकेट ने एक आसान कैच पकड़कर हेड को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।