पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के मैदान पर रविवार(13 नवंबर) को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी, लेकिन इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के दो स्टार खिलाड़ी मार्क वुड और डेविड मलान हिस्सा नहीं ले सके थे, पर अब इंग्लैंड फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फाइनल मुकाबले से पहले रफ्तार के सौदागर मार्क वुड और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड मलान दोनों ही नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे हैं।
मार्क वुड ने शुरू किया अभ्यास: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में गन गेंदबाज़ मार्क वुड अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं। वुड ने 4 मैचों में अब तक 9 विकेट चटकाए हैं। इस दाएं हाथ के गेंदबाज़ ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को अपनी रफ्तार से डराया है और अब फाइनल मैच में से पहले उन्हें प्रैक्टिस करता देख इंग्लिश फैंस को जरूर राहत की सांस मिली होगी। इतना ही नहीं मार्क वुड के साथ-साथ डेविड मलान भी नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे, हालांकि उनके लिए यह टूर्नामेंट बहुत खास नहीं रहा है।
So the quality of the video is rubbish but… it’s Mark Wood bowling at somewhere near full pace. Encouraging, you’d think. pic.twitter.com/POAxoaJOeH
— George Dobell (@GeorgeDobell1) November 12, 2022
वुड हैं सबसे तेज गेंदबाज़: इंग्लिश गेंदबाज़ मार्क वुड ने टूर्नामेंट में अब तक सबसे तेज गेंद फेंकी है। सुपर-12 स्टेज के दौरान इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में वुड ने 154.74kph की रफ्तार को छुआ था। टूर्नामेंट में वह 31 गेंद 150 kph से ज्यादा तेज गति सें डिलीवर कर चुके हैं।
Dawid Malan here tonking it well in the nets earlier. Seems he and Mark Wood are still hopeful of playing in the #T20WorldCup final pic.twitter.com/kg2LirF4Gg
— David Charlesworth (@charlie_4444) November 12, 2022
