Advertisement
Advertisement
Advertisement

4,4,6: मयंक ने उड़ाए मुरुगन के होश, ओवर में लूटे 17 रन; देखें VIDEO

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान मयंक अग्रवाल और मुरुगन अश्विन के बीच बेहद ही रोमांचक जंग देखने को मिली।

Advertisement
Cricket Image for 4,4,6: मयंक ने उड़ाए मुरुगन के होश, ओवर में लूटे 17 रन; देखें VIDEO
Cricket Image for 4,4,6: मयंक ने उड़ाए मुरुगन के होश, ओवर में लूटे 17 रन; देखें VIDEO (Mayank Agarwal vs Murugan Ashwin)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 13, 2022 • 09:02 PM

आईपीएल 2022 का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल बल्लेबाज़ी करते हुए बेहद ही अच्छी फॉर्म में नज़र आए। मयंक ने अपनी टीम के लिए विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच उनका सामना अपनी टीम के पूर्व स्पिनर मुरुगन अश्विन से भी हुआ जिनके ओवर में उन्होंने छक्के-चौके लगाते हुए खुब रन बटोरे। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 13, 2022 • 09:02 PM

इस मैच में मयंक अग्रवाल ने 32 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। मयंक ने आउट होने से पहले 6 चौके और 2 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट लगभग 163 का रहा। इसी बीच जब मुरुगन अश्विन अपने कोटा का पहला ओवर लेकर गेंदबाज़ी करने आए तब मयंक ने पंजाब की सुस्त पारी को तेजी देने का फैसला किया और शिखर के साथ मिलकर ओवर से 17 रन लूट लिए। 

Trending

ये घटना पावरप्ले के 5वें ओवर की है। इससे पहले पंजाब किंग्स 4 ओवर में सिर्फ 36 रन ही बना सकी थे। शिखर और मयंक दोनों ही पंजाब की पारी को तेजी देने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने मुरुगन अश्विन को टारगेट किया। कप्तान मयंक ने मोर्चा संभाला और अश्विन के ओवर में लगातार ही बड़े शॉट खेले। इस ओवर में मयंक ने तीसरी और चौथी बॉल पर चौका जड़ा, वहीं पांचवीं बॉल पर हवाई फायर करते हुए गज़ब का छक्का लगा दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि मुरुगन ने इस ओवर में पूरे 17 रन लुटाए थे, जिससे पंजाब के बल्लेबाज़ों को लय भी प्राप्त हो गई। इसके बाद मयंक ने अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा किया। गौरतलब है कि मयंक के सामने पहले ओवर में रन लुटाने के बाद 10वे ओवर में आखिरकार इस गेंदबाज़ ने वापसी की और अपना बदला लेते हुए मयंक अग्रवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।    

Advertisement

Advertisement