दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Delhi Premier League T20 2024) का फाइनल बीते रविवार (8 सितंबर) को ईस्ट दिल्ली राइडर्स (East Delhi Riders) और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जहां मयंक रावत (Mayank Rawat) ने 39 बॉल पर नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को DPL टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी बीच मयंक ने आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की भी जमकर कुटाई की।
एक ओवर में ठोके पांच छक्के
DPL 2024 में आयुष बडोनी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की अगुवाई कर रहे थे। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी बैटिंग से ही नहीं, बल्कि बॉलिंग से भी कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि वो फाइनल में ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने DPL Final में सिर्फ 2 ओवर बॉलिंग की और पूरे 34 रन लुटाए जिसमें से एक ओवर में ही उन्हें मयंक रावत ने पांच छक्के ठोक दिये। ये घटना ईस्ट दिल्ली राइडर्स की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी थी जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।