Mitchell Marsh ने तोड़ा Shubman Gill का दिल, गली पर पकड़ा बवाल फ्लाइंग कैच ; देखें VIDEO
गाबा टेस्ट में शुभमन गिल भारत की पहली इनिंग में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क की बॉल पर मिचेल मार्श ने फ्लाइंग कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन चलता किया।
Mitchell Marsh Catch: ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम को मैदान पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला, लेकिन यहां उनकी शुरुआत बेहद खराब हुई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सबसे पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का विकेट झटका और इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी कैच आउट करवाते हुए पवेलियन भेज दिया। गिल का कैच मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, शुभमन गिल का विकेट चटकाने के लिए जितनी अच्छी बॉल मिचेल स्टार्क ने डाली थी उससे कई गुना बेहतर कैच मिचेल मार्श ने पकड़कर इस यंग बैटर का दिल तोड़ा। ये पूरी घटना भारतीय टीम की पहली इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिली। शुभमन गिल एक रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे, ऐसे में स्टार्क ने उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर करके फंसाया।
Trending
Feeling a bit of Déjà vu watching these two catches from the Flying Bison #AUSvIND pic.twitter.com/Ihf4jbRo5v
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2024
स्टार्क का ये प्लान कामियाब भी हुआ क्योंकि यहां गिल लालच में आकर स्टार्क को ड्राइव खेलने के लिए चले गए। ये एक गलती थी, जिसके बाद बॉल उनके बैट का ऐज लेकर सीधा गली की तरफ पहुंच गई। पैट कमिंस ने यहां मिचेल मार्श को तैनात किया था जिन्होंने गेंद को हवा में देखकर अपनी बाईं और कूद लगा दी। उन्होंने हवा में उड़ते हुए गेंद को लपका जिसे देखकर गिल के भी होश उड़ गए, यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि जहां एक तरफ मार्श के कैच की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की खूब आलोचना भी हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि शुभमन गिल एशिया के बाहर पिछली 16 इनिंग में एक भी हाफ सेंचुरी तक नहीं लगा पाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गिल के बैट से तीन इनिंग में अब तक सिर्फ 31, 28 और 1 रन की पारी देखने को मिली है। यही वजह है अब उनकी जगह पर भी सवाल उठने लगे हैं।