Mitc-Hell स्टार्क! भयानक भयंकर बॉल डालकर Nicholas Pooran को मारा क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
IPL 2025 में ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बॉलर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने DC के पहले ही मैच में धमाल मचा दिया है।

Mitchell Starc Bowled Nicholas Pooran Video: IPL 2025 में बीते सोमवार, 24 मार्च को विशाखापट्टनम में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 1 विकेट और 3 बॉल रहते धूल चटाकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच DC के नए खूंखार बॉलर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी एक बेहद ही भयंकर बॉल से निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिली। मैदान पर निकोलस पूरन बैटिंग कर रहे थे जो कि महज़ 29 बॉल पर 6 चौके और 7 छक्के ठोककर 75 रन जड़े चुके थे। ऐसे में DC के कैप्टन अक्षर पटेल ने अपने सबसे अनुभवी पेसर मिचेल स्टार्क को अटैक पर वापस लाने का फैसला किया।
Also Read
यहां पर ही स्टार्क का कमाल देखने को मिला। इस बाएं हाथ के बॉलर ने ओवर का पांचवां बॉल निकोलस पूरन की स्टंप्स को टारगेट करते हुए गोली की रफ्तार से डिलीवर किया था। ये एक फुलर बॉल था जिस पर निकोलस पूरन हवाई शॉट मारकर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन स्टार्क के हाथ से बॉल कब निकली और कब विकेट पर लगी ये निकोलस पूरन को पता ही नहीं चला। जी हां, ये कैरेबियाई बैटर जो 75 रन ठोककर मैदान पर जमा हुआ था वो बॉल को पूरी मिस कर बैठा और बुरी तरह क्लीन बोल्ड हुआ। जब ये बॉल स्टंप से टकराया तब नजारा देखने लायक था क्योंकि ये भारी-भारी स्टंप्स जमीन से उखड़कर दूर गिर गए थे। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
The art
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
The artist
Mitchell Starc gets one on target
Nicholas Pooran goes back after a breathtaking 75(30)
Updates https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/SQcmxUD8La
आपको बता दें कि इस मैच में स्टार्क ने सिर्फ निकोलस पूरन को ही इस तरह बोल्ड नहीं किया, बल्कि लखनऊ के नंबर-8 के बैटर रवि बिश्नोई भी ऐसे ही आउट हुए। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क सुपर जायंट्स के खिलाफ थोड़े महंगे साबित रहे, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि IPL 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। इसके जवाब में कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा ने 31 बॉल पर नाबाद 66 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 बॉल पर 34 रन, विपराज निगम ने 15 बॉल पर 39 रन और अक्षर पटेल ने 11 बॉल पर 22 रनों की पारी खेली और आखिरी में DC ने 19.3 ओवर में 210 रनों का लक्ष्य हासिल करके ये रोमांचक अपने नाम कर लिया।