पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला शनिवार, 8 फरवरी को मेजबान टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पाकिस्तानी स्टार पेसर शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में विल यंग को आउट करके कीवी टीम को बड़ा झटका दिया।
ये घटना शाहीन के ओवर की चौथी बॉल पर घटी। विल यंग मैदान पर सेट होने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने शाहीन की तीसरी बॉल पर एक चौका भी जड़ा था। हालांकि किसी को अंदाजा नहीं था कि शाहीन इसका बदला उन्हें अगली ही बॉल पर आउट करके लेंगे।
इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने विल यंग को फंसाने के लिए मिडिल स्टंप की लाइन पर गेंद डिलीवर करके बाहर निकलता हुआ बॉल फेंका। यहां विल यंग गेंद को डिफेंस करने के चक्कर में ही चकमा खा गए। वो गेंद को बैट से मिडिल करके रोकना चाहते थे, लेकिन इस दौरान शाहीन की गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा फर्स्ट स्लिप की तरफ गई।
Off to a special start at the Gaddafi Stadium @iShaheenAfridi continues his habit of taking first-over wickets #3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/h7ESG1mTPF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 8, 2025