IND vs AUs 1st ODI: वानखेड़े वनडे में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर गेंदबाज़ी करके 17 रन दिए और 3 विकेट झटके। इस दौरान शमी ने 2 मेडन ओवर भी फेंके और सभी का दिल जीत लिया। इसी बीच उन्होंने कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले मोहम्मद शमी ने कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 30वें ओवर में अपना शिकार बनाया। शमी अपने कोटे का 5वां ओवर करने आए थे। यहां शमी ने ग्रीन को ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद डिलीवर किया। यह गेंद 139.2kph की रफ्तार से बल्लेबाज़ के पास पहुंची और इसी कारण ग्रीन पूरी तरह भौचक्के रह गए।
शमी का गेंद हल्का बाहर निकला और डिफेंस मोड में खड़े ग्रीन को चकमा देते हुए सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराया। ग्रीन की स्टंप जमीन से उखड़ चुकी थी और यह सब देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरी तरह हैरान था। शमी की यह गेंद किसी ड्रीम बॉल से कम नहीं थी। कैमरून ग्रीन महज 12 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि शमी का यह स्पेल गेम चेंजर था। शमी ने ग्रीन को आउट करने के बाद अगली 10 गेंदों पर भी 2 विकेट चटकाए।
Mohammad Shami the artist - a peach from him! pic.twitter.com/1izdKyaePI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2023