Jomel Warrican Wicket Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st Test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहां मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार, 04 अक्टूबर को टीम इंडिया ने इनिंग और 140 रनों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच कैरेबियाई खिलाड़ी जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपना बैट हवा में उड़ाकर आउट होते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के 37वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे जिनकी आखिरी गेंद पर जोमेल वारिकन (2 गेंदों पर 0 रन) ने एक बेहद ही ताकतवर शॉट मारने की कोशिश की। हालांकि यहां जोमेल वारिकन अपना शॉट खेलते हुए अपना बैट ही नहीं संभाल पाए और उसे दूर फेंक बैठे।
इसी बीच मोहम्मद सिराज की गेंद कैरेबियाई खिलाड़ी के बैट से टकराई और फिर सीधा मिड ऑफ पर तैनात खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में चली गई। इस तरह ये कैरेबियाई खिलाड़ी अपना बैट हवा में उड़ाकर आउट हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।