मोहम्मद सिराज ने किया रविंद्र जडेजा को भी फेल, रॉकेट थ्रो से मचा दी तबाही; देखें VIDEO
मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ गेंदबाज़ी और फील्डिंग दोनों से भी धमाल मचा दिया। सिराज ने अपनी रॉकेट थ्रो से विपक्षी बल्लेबाज़ हरप्रीत भाटिया को आउट किया।
Mohammed Siraj Rocket Throw: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने अपनी चुस्त फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया है। इस मैच में सिराज ने अपनी एक रॉकेट थ्रो से विपक्षी बल्लेबाज़ हरप्रीत सिंह भाटिया को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना मेजबान टीम पंजाब किंग्स की इनिंग के छठे ओवर में घटी। PBKS मुश्किलों में थी, क्योंकि उन्होंने अपने 3 विकेट महज 27 रनों पर गंवा दिये थे। इसके बाद सिराज ने अपने रॉकेट थ्रो से पंजाब किंग्स के लिए चीजे और भी मुश्किल कर दी। विजय कुमार के ओवर की तीसरी गेंद पर प्रभसिमरन ने मिस टाइम शॉट खेला था। यहां भाटिया एक रन लेने के लिए तेजी से दौड़ पड़े। इसी बीच सिराज ने गेंद को तेजी से लपका।
Trending
सिराज को गेंद के पास देखकर प्रभसिमरन ने साथी खिलाड़ी को वापस भेजा हालांकि वह यहां काफी देर कर बैठे। सिराज ने चीते सी तेजी दिखाकर गेंद को लपककर तुरंत नॉन स्ट्राइकर एंड की विकेटों पर निशाना साधा। गन गेंदबाज़ सिराज का रॉकेट थ्रो सीधा स्टंप पर जाकर लगा जिसके दौरान भाटिया बेबस होकर सिर्फ और सिर्फ खुद को रन आउट होता देख सके।
WHAT A THROW, SIRAJ pic.twitter.com/iFouuBYLpe
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि यह घटना देख एक समय ऐसा लगा मानों सिराज में कहीं से रविंद्र जडेजा की आत्मा आ गई हो। गौरतलब है कि इस मैच में सिराज ने फील्डिंग के अलावा कमाल की गेंदबाजी भी की। हरप्रीत सिंह भाटिया को रन आउट करने से पहले सिराज ने अथर्व तैदे (04) और खतरनाक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन (02) को भी आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस सीजन सिराज बेहद शानदार फॉर्म में दिखे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने चार विकेट झटके।