Mohammed Siraj Catch Video: भारतीय टीम ने बीते रविवार, 6 जुलाई को एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले (ENG vs IND 2nd Test) के दौरान इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर बुरी तरह धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मोहम्मद सिराज का ये कैच इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 64वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के ये ओवर रविंद्र जडेजा कर रहे थे जिन्होंने इंग्लिश प्लेयर जोश टंग को फंसाने के लिए ओवर का पांचवां बॉल लेग स्टंप की तरफ डिलीवर किया।
रविंद्र जडेजा चाहते थे कि जोश टंग गेंद को हवा में खेले और हुआ भी कुछ ऐसा ही। इंग्लिश बैटर ने जडेजा की बॉल पर मिड विकेट की तरफ एक हवाई शॉट खेल दिया जिसके बाद मैदान पर मोहम्मद सिराज का कमाल देखने को मिला। दरअसल, मिड विकेट की दिशा में फील्डिंग करते हुए सिराज ने गज़ब की चुस्ती दिखाई और अपनी दाईं और कूद लगाते हुए सिर्फ एक हाथ से ही बेहद कमाल का कैच पकड़ा। आप सिराज के इस बवाल कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो।
WHAT. A. GRAB.
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 6, 2025
First with the ball...now in the field! Mohammed Siraj continues to impress at Edgbaston. #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/rsQeJFNM1K