MS Dhoni & Dwayne Bravo: आईपीएल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर(Chennai Super Kings) किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उभरती नज़र आ रही है। सीएसके ने रविवार (8 मई) की शाम दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capiitals) को 91 रनों से शिकस्त दी और टूर्नामेंट का अपना चौथा मुकाबला जीत लिया। इस मैच में एक मजेदार वाकया भी घटा जिसके दौरान कप्तान एमएस धोनी(MS Dhoni) अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो(Dwayne Bravo) को मज़ाक-मज़ाक में ट्रोल करते नज़र आए।
जी हां, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हुई उस वीडियो की जिसमें थाला धोनी अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को 'Old Man' कहते नज़र आ रहे हैं। दरअसल ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 17वें ओवर की है। चेन्नई की जीत लगभग-लगभग तय हो ही गई थी। इसी बीच ड्वेन ब्रावो ने महीश थीक्षना की गेंदबाज़ी पर एनरिक नॉर्खिया के जबरदस्त शॉट को काफी फुर्ती से सर्कल के बाहर जाने से भी रोक दिया।
ब्रावो की जबरदस्त फील्डिंग देखने के बाद कप्तान धोनी विकेटों के पीछे से ड्वेन ब्रावो की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके, लेकिन उनका अंदाज काफी निराला था। दरअसल धोनी ने ब्रावो के एफर्ट की तारीफ करते हुए कहा, 'वेलडन ओल्ड मैन।' जो कि सुनने में तारीफ कम और टांग खिचाई ज्यादा लग रहा था। यही वज़ह है अब यह वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।
— Diving Slip (@SlipDiving) May 8, 2022