IPL का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय रह गया है। इस साल सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाला है। लेकिन अब इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्टन कूल एक फैन के सवाल का मज़ेदार अंदाज में जवाब देते नज़र आ रहे हैं।
सीएसके को चार बार आईपीएल का खिताब जीतवाने वाले कप्तान MS Dhoni जल्द ही मैदान पर जलवे बिखेरते नज़र आएंगे। हालांकि इससे पहले धोनी फैंस के साथ बातचीत करते नज़र आए हैं। दरअसल सीएसके के एक इवेंट के दौरान धोनी फैंस के साथ इंटरेक्शन कर रहे थे। तभी एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल किया, जिस पर धोनी के जवाब ने महफिल लूट ली और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन धोनी से पर्सनल सवाल पूछने की रिक्वेस्ट करता है। जिसके बाद धोनी के हां बोलने पर वह पूछता है कि, 'सब लोग जानते हैं कि आप नंबर-1 हैं, लेकिन जब आप शाम को घर पर जाते हो, तो वहां नंबर-1 कौन होता है।'