Advertisement
Advertisement

धोनी के पीछे-पीछे भाग रहे थे दीपक चाहर, माही ने ले लिये मज़े; देखें VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार यह टूर्नामेंट जीता है। सीएसके ने 5 विकेट से गुजरात टाइटंस को हराया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 30, 2023 • 12:54 PM
धोनी के पीछे-पीछे भागे रहे थे दीपक चाहर, माही ने ले लिये मज़े; देखें VIDEO
धोनी के पीछे-पीछे भागे रहे थे दीपक चाहर, माही ने ले लिये मज़े; देखें VIDEO (MS Dhoni)
Advertisement

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गन गेंदबाज़ दीपक चाहर आपस में एक अनोखा रिश्ता रखते हैं। दीपक चाहर ने कई बार यह कहा है कि माही से मैदान पर उन्हें सबसे ज्यादा डांट पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी चाहर को ही सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर माही और चाहर के ऐसे कई वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें धोनी चाहर को छेड़ते देखे जा सकते हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला।

दरअसल, इस बार चाहर थाला के पीछे-पीछे उनके ऑटोग्राफ के लिए भाग रहे थे, लेकिन यहां कैप्टन कूल ने अपने पंसदीदा खिलाड़ी को ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया। यह घटना आईपीएल 2023 फाइनल के बाद घटी। सुपर किंग्स मुकाबला जीत चुके थे, लेकिन धोनी चाहर से नाराज थे। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएसके की फील्डिंग के दौरान चाहर काफी सुस्त नज़र आए। उन्होंने काफी रन लुटाए वहीं दूसरी तरफ शुरुआती ओवर में शुभमन गिल का बड़ा कैच भी ड्रॉप कर दिया।

Trending


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दीपक चाहर के अपनी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ मांगने पर धोनी उन्हें मना कर देते हैं। इसके बाद भी चाहर उनका पीछा नहीं छोड़ते जिसके बाद धोनी अपना गुस्सा भूल जाते हैं और बड़े प्यार से चाहर को अपना ऑटोग्राफ देते हैं। यही वजह है अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि हाल ही में दीपक चाहर ने अपने आईपीएल करियर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। चाहर ने खुलासा करते हुए बताया था कि जब उन्होंने सुपर किंग्स को जॉइन किया तब कोच दीपक चाहर को शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाना चाहते थे, लेकिन यहां धोनी ने चाहर का साथ दिया और यह साफ कर दिया कि यह खिलाड़ी सीजन के पूरे 14 मैच खेलने वाला है। चाहर ने भी तब से अब तक धोनी को निराश नहीं किया और हर बार बड़े विकेट झटके हैं। आईपीएल फाइनल में चाहर ने अर्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा को आउट किया था।

Advertisement

Advertisement