एशिया कप का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के फैंस को कप्तान शाकिब अल हसन से काफी उम्मीदें थी, लेकिन अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान के सामने बांग्लादेश का शेर पूरी तरह ढेर नज़र आया। जी हां, मुजीब ने शाकिब को आउट किया। इस अफगानी गेंदबाज़ ने 102 kph की स्पीड के साथ फेंकी गई गेंद को टर्न करवाते हुए बांग्लादेशी स्टार के होश पूरी तरह उड़ा दिए थे।
एशिया कप के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर में महज़ 127 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के शुरुआती दो विकेट महज़ 13 रनों पर गिर गए थे, जिसके बाद सभी की निगाहें कप्तान शाकिब पर टिकी थी। लेकिन, इस मैच में शाकिब ने भी छठे ओवर की दूसरी गेंद पर टीम का साथ छोड़ दिया और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को धराशायी करने वाला गेंदबाज़ 21 साल का अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान ही था। मुजीब ने मोहम्मद नईम और अनामुक हक को आउट करने के बाद शाकिब को अपनी फिरकी में फंसाया। वैसे तो शाकिब स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना जानते हैं, लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद 102 kph की स्पीड से उनकी तरफ आई और पिच पर पकड़कर काफी टर्न हुई। इस टर्न के कारण शाकिब भौचक्के रह गए और पूरी तरफ गेंद से बीट होने के बाद उनकी गिल्लियां बिखर गई।
— Bleh (@rishabh2209420) August 30, 2022