सुपर-4 स्टेज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में नसीम शाह पाकिस्तान की टीम के नायक रहे। 19 साल के नसीम ने मैच के आखिरी ओवर में एक के बाद एक दो बड़े छक्के जड़कर अफगानिस्तान के मुंह से जीत खिंच निकाली। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के साथ ही अब भारतीय टीम का एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है। अफगानिस्तान को पराजित करने के बाद अब पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने भारतीय टीम के बाहर होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जताई है। इस दौरान शादाब ने पत्रकार से मज़े भी लिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने शादाब खान से पूछा- 'क्या आपको लगा था कि भारत अपने आखिरी मुकाबले से पहले ही फाइनल से बाहर हो जाएगा?' पत्रकार का सवाल सुनकर पाकिस्तान के उपकप्तान ने शरारती हंसी हंसी और मज़ेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा- 'नहीं मैंने उनका नहीं सोचा था, मैं अपनी टीम का सोचा रहा था।'
ऑलराउंडर ने अपनी बात आगे रखते हुए भारत- श्रीलंका मैच का जिक्र किया। वह बोले, 'इंडिया एक बड़ी टीम है। वो काफी अच्छी क्रिकेट खेलती है। देखिए ऐसा हो सकता है। जो प्रेशर सिचुएशन में नफ्स काबू कर लेता है वो बड़ी टीम बड़ा प्लेयर होता है। हमारे मैच में भी ऐसा हुआ, हमने बेहतर तरीके से नफ्स पर काबू किया और मैच जीता। मुझे लगता है कि इंडिया श्रीलंका मैच में भी प्रेशर सिचुएशन रही होगी और श्रीलंका ने उसे जीता होगा, इसलिए मैच भी जीत लिया।'