World Cup: ऐसा डिसमिसल देखा नहीं होगा, Nat Sciver को भी नहीं हुआ था यकीन; देखें VIDEO
World Cup Women 2022: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला विश्व कप के दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाज़ Nat Sciver का ऐसा डिसमिसल देखने को मिला है, जिस पर शायद ही किसी को यकीन हो।
Womens World Cup 2022: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार (14 मार्च) को इंग्लैंड और साउथ के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बैटिंग करने का न्यौता दिया था। जिसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाज़ Nat Sciver का ऐसा डिसमिसल देखने को मिला, जिस पर खुद इस बल्लेबाज़ को ही यकीन नहीं हुआ और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी करते हुए अपने शुरूआती दो विकेट जल्द ही गंवा चुकी थी, जिसके कारण मैदान पर नेट स्काइव बल्लेबाज़ी करने आई थी। लेकिन इसके बाद स्काइवर के साथ मैदान पर ऐसा कुछ घटा जिसे शायद ही वो अब कभी भूला पाएंगी। दरअसल मैच के 12वें ओवर में Masabata Klaas की एक बॉल स्काइवर के शरीर पर लगने के बाद बल्ले से लगते हुए सीधा स्लिप फील्डर के हाथ में चली गई, जिस वज़ह से उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा और अब इसी वज़ह से यह वीडियो वायरल हो रहा है।
Trending
इस वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने के बाद बल्लेबाज़ काफी निराश नज़र आई, क्योंकि शायद ही उन्होंने कभी मैदान पर ऐसे डिसमिसल के बारे में सोचा होगा। बात दें कि अपनी पारी के दौरान उन्होंने 24 बॉल पर तीन चौकों की मदद से 16 रनों की पारी खेली थी।
बात करें अगर मैच की तो इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम के सामने 236 रनों का टारगेट सेट कर दिया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ टैमी ब्यूमोंट (62) ने बनाए। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: 1 ही बॉल पर दो बार बचे ऋषभ पंत, ना बेल्स गिरी ना DRS बिगाड़ पाया खेल