लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के गन गेंदबाज़ नवीन उल हक (Naveen ul haq) आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) से पहले काफी शानदार लय में नज़र आ रहे हैं। बीते सोमवार (18 मार्च) को अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें नवीन ने आयरिश टीम के तीन खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इस दौरान नवीन ने ऐसी करिश्माई गेंदें भी फेंकी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अफगानी बॉलर ने डाली ड्रीम डिलीवरी
नवीन उल हक की ये गेंदें किसी भी बॉलर के लिए ड्रीम डिलीवरी से कम नहीं है। ये गेंद आयरलैंड की इनिंग के दूसरे ओवर में देखने को मिली। नवीन अपने कोटे की पहली बॉल फेंक रहे थे। यहां उन्होंने एंगल के साथ आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू बालबर्नी को एक इनस्विंग बॉल फेंका। बालबर्नी गेंद को खड़े-खड़े खेलना चाहते थे, लेकिन नवीन की बॉल पिच से टकराकर इस कदर अंदर आई कि बल्लेबाज़ अपनी जगह पर खड़ा रह गया और बॉल ने स्टंप से टकराकर बेल्स को नीचे गिरा दिया।
We have seen that before, Naveen! #AfghanAtalan | #AFGvIRE2024 pic.twitter.com/Lyw7HJScJJ
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 18, 2024