Neil Wagner को सलाम! आंसू बहाकर ले लिया था रिटायरमेंट... अब नेट बॉलर बनकर कर रहे हैं गेंदबाज़ी
नील वैगनर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन वो अभी भी नेट्स में गेंदबाजी करके अपने साथी खिलाड़ियों की बैटिंग प्रैक्टिस करा रहे हैं।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वैगनर ने अपने 12 साल के करियर पर अचानक ब्रेक लगा दिया है जिससे सभी क्रिकेट फैंस काफी हैरान हैं। हालांकि इसी बीच अब वैगनर से जुड़ा एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है जो कि ये साबित कर रहा है कि वो अपने देश से किस कदर मोहब्बत करते हैं।
नेट बॉलर बन गए हैं वैगनर
Trending
नील वैगनर का ये वायरल वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा क्योंकि इस वीडियो में वैगनर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी नेट्स में अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। जी हां, वैगनर ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन इसके बावजूद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपने साथी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस करवाने में कमी नहीं छोड़ना चाहते। यही वजह है रिटायरमेंट के बाद भी वैगनर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं।
Neil Wagner! #NewZealand #NZvAUS #AUSvNZ #Australia #NeilWagner pic.twitter.com/pdzAgAok1H
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 27, 2024
आपको बता दें कि ये बाएं हाथ का गेंदबाज़ न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का एक बड़ा खिलाड़ी है। वैगनर ने अपने करियर में ब्लैक कैप्स के लिए 64 टेस्ट मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 260 विकेट झटके। इसके अलावा वैगनर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 821 विकेट दर्ज हैं और उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 116 मैचो में 176 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं, वैगनर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली कीवी टीम का भी हिस्सा रहे।
Neil Wagner retired from International cricket today but he decided to bowl in the nets for the teams preparation for Australia Test series.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2024
- The commitment of Wagner towards cricket is remarkable.pic.twitter.com/jITBJfP1zg
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज़ का अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेना टीम के लिए बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के साथ एक बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है जिसका पहला मुकाबला 29 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा।