न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वैगनर ने अपने 12 साल के करियर पर अचानक ब्रेक लगा दिया है जिससे सभी क्रिकेट फैंस काफी हैरान हैं। हालांकि इसी बीच अब वैगनर से जुड़ा एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है जो कि ये साबित कर रहा है कि वो अपने देश से किस कदर मोहब्बत करते हैं।
नेट बॉलर बन गए हैं वैगनर
नील वैगनर का ये वायरल वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा क्योंकि इस वीडियो में वैगनर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी नेट्स में अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। जी हां, वैगनर ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन इसके बावजूद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपने साथी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस करवाने में कमी नहीं छोड़ना चाहते। यही वजह है रिटायरमेंट के बाद भी वैगनर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं।
Neil Wagner! #NewZealand #NZvAUS #AUSvNZ #Australia #NeilWagner pic.twitter.com/pdzAgAok1H
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 27, 2024