Advertisement

VIDEO: 'ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा', NKR ने सचिन तेंदुलकर के अंदाज में मारा सबसे बवाल छक्का

Nitish Kumar Reddy Six: नीतीश कुमार रेड्डी ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के अंदाज में अपर कट खेलते हुए छक्का जड़ा।

Advertisement
VIDEO: 'ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा', NKR ने सचिन तेंदुलकर के अंदाज में मारा सबसे बवाल छक्का
VIDEO: 'ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा', NKR ने सचिन तेंदुलकर के अंदाज में मारा सबसे बवाल छक्का (Nitish Kumar Reddy Upper Cut Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 23, 2024 • 01:54 PM

Nitish Kumar Reddy Six Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 59 बॉल पर 41 रनों की बेहद शानदार पारी खेली। इसी बीच रेड्डी के बैट से एक ऐसा बवाल छक्का निकला जिसे देखकर फैंस को महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की याद आ गई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 23, 2024 • 01:54 PM

NKR का ये छक्का टीम इंडिया की इनिंग के 48वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर नीतीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी मौजूद थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिये ये ओवर पैट कमिंस करने आए थे। रेड्डी टीम इंडिया के लिए एक छोर संभालकर लगातार रन बना रहे थे, ऐसे में पैट कमिंस ने इस यंग प्लेयर को बाउंसर से डराने का प्लान बनाया।

Trending

ये भी पढ़ें: Marnus Labuschagne की हुई फजीहत, Virat Kohli ने लाइव मैच में उड़ाया मज़ाक; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'ये सारे हंसते क्यों हैं जब बॉल यहां पर लगता है?', वसीम अकरम ने रवि शास्त्री से पूछा सवाल

पैट कमिंस ने अपने ओवर की आखिरी बॉल पर एक तीखा बाउंसर फेंका जिसका सामना करते हुए रेड्डी ने बवाल ही मचा दिया। दरअसल, यहां नीतीश कुमार रेड्डी घातक बाउंसर के नीचे आए और फिर दिग्गज सचिन तेंदुलकर के अंदाज में अपर कट खेल दिया। ये शॉट इतना शानदार था कि बॉल NKR के बैट से टकराने के बाद सीधा बाउंड्री के बाहर पूरे छक्के रन के लिए गई। खास बात ये भी है कि ये रेड्डी के टेस्ट करियर का पहला छक्का था जो कि अब उन्हें पूरी जिंदगी याद रहने वाला है।

ऐसी है दोनों टीमें-

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड। 

Advertisement

Advertisement