Nitish Kumar Reddy Six Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 59 बॉल पर 41 रनों की बेहद शानदार पारी खेली। इसी बीच रेड्डी के बैट से एक ऐसा बवाल छक्का निकला जिसे देखकर फैंस को महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की याद आ गई है।
NKR का ये छक्का टीम इंडिया की इनिंग के 48वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर नीतीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी मौजूद थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिये ये ओवर पैट कमिंस करने आए थे। रेड्डी टीम इंडिया के लिए एक छोर संभालकर लगातार रन बना रहे थे, ऐसे में पैट कमिंस ने इस यंग प्लेयर को बाउंसर से डराने का प्लान बनाया।
ये भी पढ़ें: Marnus Labuschagne की हुई फजीहत, Virat Kohli ने लाइव मैच में उड़ाया मज़ाक; देखें VIDEO
IPL Teammates to #NitishKumarReddy makes his mark in the #ToughestRivalry with a stunning six off his IPL captain, #PatCummins!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2024
Watch #AUSvINDonStar LIVE NOW on Star Sports 1! #ToughestRivalry pic.twitter.com/e529nA4YJx