भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसकी हिंदी कमेंट्री टीम में महान पाकिस्तानी गेंदबाज़ वसीम अकरम (Wasim Akram) और भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि इन दोनों दिग्गजों से जुड़ा एक मजे़दार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है।
दरअसल, ये वीडियो भारतीय टीम की पहली इनिंग से जुड़ा है। ऋषभ पंत मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और इसी बीच एक बॉल उनके प्राइवेट पार्ट पर जोर से टकराया। जब ये घटना घटी तब जहां एक तरफ ऋषभ दर्द में नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली और हर्षित राणा जोर-जोर से हंसते हुए कैमरे में कैद हुए।
यहां पर वसीम अकरम ने ये नोटिस कर लिया जिसके बाद उन्होंने रवि शास्त्री से बात करते हुए लाइव कमेंट्री के दौरान ये पूछा कि जब किसी खिलाड़ी को यहां पर (प्राइवेट पार्ट) बॉल लगता है तो दूसरे खिलाड़ी हंसते क्यों हैं? इसका जवाब देते हुए रवि शास्त्री ने अपना एक्सपीरियंस साझा किया और वो बोले, 'ये लोग बहुत हंसते हैं। वेस्टइंडीज में मुझे याद है कि कोर्टनी वॉल्श का बॉल मुझे ऐसे जगह पर लगा और वो सारे वेस्टइंडीज वाले हंस रहे थे।'
Commentary box giving us @RaviShastriOfc and @wasimakramlive dive into a “crucial” discussion in the commentary box!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2024
Watch #AUSvINDonStar LIVE NOW on Star Sports 1! #ToughestRivalry pic.twitter.com/OoimVxfvL6