Noor Ahmad Bowled Travis Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 12वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच सनराइजर्स के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज़ 19 साल के अफगानी गेंदबाज़ नूर अहमद (Noor Ahmad) के सामने घुटने पर आ गया और क्लीन बोल्ड होकर आउट हुआ।
ट्रेविस हेड बीते समय में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। पिछले मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 गेंदों पर 62 रन ठोके थे, लेकिन आज अहमदाबाद के मैदान पर हेड की हीरोगिरी नहीं चली। यहां वो 14 गेंदों पर सिर्फ 19 रन ही बना सके और फिर अफगानी गेंदबाज़ नूर अहमद की फिरकी पर क्लीन बोल्ड हो गए।
ये घटना SRH की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। नूर अहमद सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे थे और अपने कोटे का भी पहला ओवर कर रहे थे। इसी बीच तीसरी ही गेंद पर उन्होंने ट्रेविस हेड को फंसा लिया। नूर की गेंद पिच से टकराकर तेजी से टर्न हुई और फिर हेड को चकमा देकर सीधा स्टंप से जा टकराई। यहां हेड हीरोगिरी दिखाकर घुटने पर बैठकर छक्का मारना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके और बोल्ड होने के बाद बेबस दिखे। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि नूर अहमद ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट झटका है।
No ache for Gujarat Titans today #IPLonJioCinema #GTvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/OPnnhHq5wU
— JioCinema (@JioCinema) March 31, 2024