Advertisement

ओली स्टोन ने फेंकी घातक यॉर्कर, जमीन पर औंधे मुंह गिरा बल्लेबाज; देखें VIDEO

ओली स्टोन ने लंकाशायर के प्लेयर को ना सिर्फ आउट किया, बल्कि उन्हें औंधे मुंह जमीन पर गिरने के लिए भी मजबूर कर दिया। अब इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for ओली स्टोन ने फेंकी घातक यॉर्कर, जमीन पर औंधे मुंह गिर पड़ा बल्लेबाज; देखें VIDEO
Cricket Image for ओली स्टोन ने फेंकी घातक यॉर्कर, जमीन पर औंधे मुंह गिर पड़ा बल्लेबाज; देखें VIDEO (Olly Stone Yorker)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 04, 2022 • 02:56 PM

टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में रविवार की शाम बर्मिंघम बियर और लंकाशायर के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसे लंकाशायर ने 2 विकेटों से जीतकर अपने नाम किया। यह मैच लंकाशायर ने भले ही जीता हो लेकिन इसके बावजूद बर्मिंघम के गेंदबाज़ ओली स्टोन मैच के स्टार रहे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 04, 2022 • 02:56 PM

दरअसल, ओली स्टोन ने लंकाशायर के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवरों में सिर्फ 5.25 की इकोनॉमी से रन खर्चे। स्टोन गेंदबाज़ी करते हुए शानदार लय में नज़र आए और उनके हाथों से निकलती गेंद विपक्षी बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर रही थी। ओली स्टोन ने 21 रन खर्चते हुए 4 सफलताएं हासिल की, जिसके दौरान उन्होंने लुक वुड को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। ओली स्टोन ने लुक वुड को ना सिर्फ आउट किया बल्कि उन्हें औंधे मुंह जमीन पर गिरने पर भी मजबूर कर दिया। अब इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Trending

यह घटना लंकाशायर की पारी के 17वें ओवर की है। ओली स्टोन अपने कोटे का आखिरी ओवर कर रहे थे। इस ओवर की लास्ट गेंद पर लुक वुड स्ट्राइक पर थे। ओली स्टोन ने अपनी आखिरी गेंद घातक यॉर्कर डिलीवर की। यह गेंद काफी तेज रफ्तार से सीधा बल्लेबाज़ के जूते से टकराई और इसी बीच बॉल को खेलने के प्रयास में वुड जमीन पर ही औंधे मुंह गिर पड़े। अंपायर ने बल्लेबाज़ को LBW आउट करार दिया।

बता दें कि इस मैच में बर्मिंघम ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने 8 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 168 रन लगाए। टारगेट का पीछा करते हुए लंकाशायर की शुरुआती अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान डेन विलास ने विस्फोटक अंदाज में 21 गेंदों पर 42 रन ठोके। इसी पारी के दम पर टीम संभल गई और मैच के अंतिम ओवर में लंकाशायर ने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

Advertisement

Advertisement