VIDEO: ओशाने थॉमस के साथ घटी रोमांचक घटना, शॉट मारने के बाद बल्ले को मार बैठे स्टंप पर फिर भी आउट नह (Twitter)
18 जून। बांग्लादेश ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। विंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। लिटन दास ने 69 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाज 94 रनों का पारी खेली।
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुइस तथा शिमरन हेटमायेर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए।