टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतर खराब रहा है जिसके बाद से ही टीम की दुनियाभर में फजीहत हो रही है। इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक यंग नेट बॉलर उन्हें अपनी पेस से डराता नज़र आया है।
ये वीडियो Thakur नाम के यूजर ने एक्स पर साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नेट्स प्रैक्टिस के दौरान एक यंग पेसर इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिज़वान को परेशान कर रहा है। आलम ये था कि जहां रिज़वान लगातार नेट बॉलर की बॉल पर बैट का ऐज दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ इफ्तिखार अहमद तो बॉल से ही डरते नज़र आए।
Mohammad Rizwan and Iftikhar Ahmed struggled to face a young bowler during net sessions. pic.twitter.com/7XhnzqqfTA
— Thakur (@hassam_sajjad) July 4, 2024
इफ्तिखार अहमद के कई बॉल शरीर पर भी लगी जिससे ये झलक रहा है कि उन्हें नेट्स में भी बैटिंग करते हुए भी परेशानी हो रही है। ये भी जान लीजिए कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला था। पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि इफ्तिखार मैदान पर आकर बड़े-बड़े छक्के चौके लगाएंगे, लेकिन वो टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के दौरान 2 पारियों में सिर्फ 23 रन ही जोड़ पाए।