पाकिस्तानी के सलामी बल्लेबाज़ शान मसूद का बल्ला बीते समय में रन नहीं बना सका है जिस वजह से पाकिस्तानी फैंस अपने खिलाड़ी (शान मसूद) से काफी नाराज है। हाल ही में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में फैंस का गुस्सा शान मसूद पर फूटा जिसके बाद वह अपने देश के खिलाड़ी की ही फजीहत करते नज़र आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैंस शान मसूद को पर्ची-पर्ची कहकर ट्रोल करते देखे जा सकते हैं। दरअसल, फैंस का मानना है कि शान मसूद को टीम में जगह उनके प्रदर्शन के दम पर नहीं बल्कि सिफारिश के कारण मिली है। यही वजह है मैदान पर ऐसा नज़ारा देखने को मिला। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांचवें वनडे में भी शान सिर्फ 20 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए थे। बता दें कि इससे पहले खुशदिल शाह के साथ भी पाकिस्तानी फैंस ने ऐसा ही बर्ताव किया था।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 8, 2023
गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई सीरीज में जहां एक तरफ खिलाड़ियों ने रनों का अंबार लगाया। वहीं दूसरी तरफ शान मसूद सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए। फखर जमान ने सीरीज में पाकिस्तान के लिए 5 मैचों में 365 रन बनाए। वहीं बाबर आजम के बैट से 5 मैचों में 296 रन निकले, वहीं शान मसूद की बात करें तो वह सीरीज में तीन मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने लेकिन वह यहां कुल 52 रन ही जोड़ सके।