पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में मौजूद है जहां वो चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसी बीच पाकिस्तानी टीम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उनके खिलाड़ी आईपीएल फाइनल (IPL 2024 Final) को नज़रअंदाज करते नज़र आए।
दरअसल, जिस होटल में पाकिस्तान की टीम रुकी वहां टीवी पर आईपीएल फाइनल देखा जा रहा था। इसी बीच पाकिस्तान के खिलाड़ी टीवी के सामने से गुजरे, लेकिन उन्होंने एक नज़र भी टीवी की तरफ आईपीएल फाइनल पर नहीं डाली। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फैंस ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
जहां एक तरफ पाकिस्तान के समर्थक अपने खिलाड़ियों की तारीफ और आईपीएल का मज़ाक उड़ाते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं वहीं इंडियन टीम के सपोर्ट्स ने भी पड़ोसियों का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'अंगूर खट्टे हैं।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नहीं, बल्कि आईपीएल ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नज़रअंदाज किया है।' एक यूजर ने तो आईपीएल के बजट और पाकिस्तान टीम के बजट की तुलना करते हुए उनको ट्रोल किया है। ऐसे ही कई कमेंट वीडियो पर देखने को मिले हैं।
Shocking scenes as Pakistan players completely ignored the IPL final in their team hotel in Cardiff
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 30, 2024
Not even a single player stopped to look at the score on TV. Pakistan players mean business, they don't like IPL maybe pic.twitter.com/MMgAY5Ufff