Advertisement
Advertisement
Advertisement

दो टप्पों में स्मिथ तक पहुंची पैट कमिंस की बॉल, वायरल हुआ प्रैक्टिस का मजेदार VIDEO

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 03, 2022 • 15:40 PM
Cricket Image for दो टप्पों में स्मिथ तक पहुंची पैट कमिंस की बॉल, वायरल हुआ प्रैक्टिस का मजेदार VIDE
Cricket Image for दो टप्पों में स्मिथ तक पहुंची पैट कमिंस की बॉल, वायरल हुआ प्रैक्टिस का मजेदार VIDE (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। दाएं हाथ के इस गेंदबाज़ की एवरेज स्पीड भी 143kmph है, जिसके दम पर वो बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को अपनी बाउंसर पर झुकने के लिए मजबूर कर देते हैं। लेकिन रावलपिंडी के क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ अलग ही देखने को मिला है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के इस घातक गेंदबाज़ की बॉल 22 गज की पट्टी तक पार नहीं कर सकी।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम लंबे समय के बाद पाकिस्तान के टूर पर पहुंची हैं। कंगारू टीम ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा साल 1998/99 में किया था, जिसके बाद अब ये दोनों टीम फिर एक बार पाकिस्तान में आमने-सामने होंगी। लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खेमे से प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस भी मजे ले रहे हैं।

Trending


दरअसल, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रावलपिंडी के मैदान पर कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। तभी कमिंस बल्लेबाज़ को बाउंसर मारने का ट्राई करते हैं, लेकिन इस कोशिश के दौरान वो बॉल को सही तरीके से डिलिवर नहीं कर पाते, जिस वज़ह से 140 kmph की स्पीड से बॉल फेंकने वाले इस गेंदबाज़ की बॉल एक टप्पे में नहीं बल्कि दो टप्पों में स्मिथ तक पहुंची है। जिसके बीच स्मिथ भी मस्ती करते हुए बॉल पर बड़ा शॉट लगा देते हैं। अब इसी घटना का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर फैंस तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान के टूर पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलना है। टेस्ट सीरीज का आगाज 4 मार्च से होगा। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाना है। दौरा का एकलौता टी20 मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement