Patrick Dooley BBL: 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर पैट्रिक डूले (Patrick Dooley) ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग बैश (Big Bash League) में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पैट्रिक अजीबोगरीब अंदाज में गेंद डिलीवर करते हैं जिस वज़ह से वह बल्लेबाज़ों के लिए मिस्ट्री बने हुए हैं। बीबीएल (BBL) के एक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के बल्लेबाज़ जॉर्डन सिल्क (Jordan Silk) भी पैट्रिक के सामने बेबस नज़र आए और अपना पूरा स्टंप छुपाने के बावूजद क्लीन बोल्ड हो गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा है वीडियो: यह घटना BBL के 11वें मुकाबले में घटी। पैट्रिक अपना तीसरा ओवर करने आए थे। मैदान पर सिल्क अपनी इनिंग की पहली गेंद खेलने को तैयार थे और काफी डिफेंसिव दिखे। पैट्रिक के अजीबोगरीब एक्शन के कारण वह आक्रमक शॉट खेलने के मूड में नहीं थे। इसका फायदा गेंदबाज़ ने लिया। डूले ने अपने हाथ घुमाकर गेंद फेंकी जो पिच से टकराकर हल्का बाहर को निकली। यहां बल्लेबाज़ गेंद को बिल्कुल समझ नहीं सका और बुरी तरह बीट होकर क्लीन बोल्ड हो गया। इस घटना के बाद सिल्क पूरी तरह हैरान नज़र आए।
WHAT a BEAUTY…pic.twitter.com/8C1MeuIUCu
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) December 23, 2022
इस मुकाबले में जहां एक तरफ होबार्ट के सभी गेंदबाज़ 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाते दिखे, वहीं दूसरी तरफ पैट्रिक डूले एकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिनके खिलाफ सिडनी के बल्लेबाज़ डिफेंसिव क्रिकेट खेल रहे थे। अपने तीन ओवर में मिस्ट्री स्पिनर ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके जिसके दौरान उन्हें विपक्षी बल्लेबाज़ महज 1 चौका ही लगा सके। हालांकि इसके बावजूद यह मैच सिडनी सिक्सर्स ने 6 रन से जीतकर अपने नाम किया था।