Advertisement
Advertisement
Advertisement

'Patrick Dooley' नाम तो सुना ही होगा, हाथ घुमाकर बल्लेबाज़ का दिमाग देता है घुमा

Big Bash League: पैट्रिक डूले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हैं जो कि अपने अजीबोगरीब एक्शन के कारण सुर्खियों में हैं। बीबीएल 2022-23 में वह अब तक 4 मैचों में 9 विकेट झटक चुके हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 26, 2022 • 10:43 AM
Cricket Image for क्रिकेट के जादूगर के जाल में फंसा बल्लेबाज़, स्टंप छुपाने के बावजूद हुआ क्लीन बोल्
Cricket Image for क्रिकेट के जादूगर के जाल में फंसा बल्लेबाज़, स्टंप छुपाने के बावजूद हुआ क्लीन बोल् (Patrick Dooley BBL)
Advertisement

Patrick Dooley BBL: 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर पैट्रिक डूले (Patrick Dooley) ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग बैश (Big Bash League) में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पैट्रिक अजीबोगरीब अंदाज में गेंद डिलीवर करते हैं जिस वज़ह से वह बल्लेबाज़ों के लिए मिस्ट्री बने हुए हैं। बीबीएल (BBL) के एक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के बल्लेबाज़ जॉर्डन सिल्क (Jordan Silk) भी पैट्रिक के सामने बेबस नज़र आए और अपना पूरा स्टंप छुपाने के बावूजद क्लीन बोल्ड हो गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा है वीडियो: यह घटना BBL के 11वें मुकाबले में घटी। पैट्रिक अपना तीसरा ओवर करने आए थे। मैदान पर सिल्क अपनी इनिंग की पहली गेंद खेलने को तैयार थे और काफी डिफेंसिव दिखे। पैट्रिक के अजीबोगरीब एक्शन के कारण वह आक्रमक शॉट खेलने के मूड में नहीं थे। इसका फायदा गेंदबाज़ ने लिया। डूले ने अपने हाथ घुमाकर गेंद फेंकी जो पिच से टकराकर हल्का बाहर को निकली। यहां बल्लेबाज़ गेंद को बिल्कुल समझ नहीं सका और बुरी तरह बीट होकर क्लीन बोल्ड हो गया। इस घटना के बाद सिल्क पूरी तरह हैरान नज़र आए।

Trending


इस मुकाबले में जहां एक तरफ होबार्ट के सभी गेंदबाज़ 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाते दिखे, वहीं दूसरी तरफ पैट्रिक डूले एकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिनके खिलाफ सिडनी के बल्लेबाज़ डिफेंसिव क्रिकेट खेल रहे थे। अपने तीन ओवर में मिस्ट्री स्पिनर ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके जिसके दौरान उन्हें विपक्षी बल्लेबाज़ महज 1 चौका ही लगा सके। हालांकि इसके बावजूद यह मैच सिडनी सिक्सर्स ने 6 रन से जीतकर अपने नाम किया था।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

कैसा रहा है प्रदर्शन: गौरतलब है पैट्रिक डूले अपने एक्शन के कारण क्रिकेट के जादूगर कहे जाने लगे हैं। टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 4 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने महज़ 5.91 की इकोनॉमी से 9 विकेट अपने नाम कर लिये हैं। पैट्रिक के आगे सिर्फ दो अन्य गेंदबाज़ हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स के हेनरी थॉर्नटन अब तक टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। थॉर्नटन के नाम 4 मैचों में 12 विकेट हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement