Phil Salt Catch: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 20वां मुकाबला बीते मंगलवार, 19 अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम मैनचेजस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के कप्तान फिल साल्ट (Phil Salt) ने हवा में कमाल की डाइव लगाते हुए अपने एक हाथ से बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। सोशल मीडिया पर फिल साल्ट के बवाल कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ये कैच ट्रेंट रॉकेट्स की इनिंग की 48वीं गेंद पर देखने को मिला। मैदान पर मेजबान टीम के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ मैक्स होल्डन खेल रहे थे जिन्होंने जोश टंग की धीमी गेंद पर एक मिस टाइम शॉट खेला।
दरअसल, यहां मैक्स होल्डन ने गेंद को धीमे से मिड ऑफ की तरफ पुश किया था जो कि इसी पॉजिशन पर तैनात खिलाड़ी फिल साल्ट को बिट नहीं कर पाई। ये बॉल फिल साल्ट के दाहिने ओर से ट्रेवल कर रहा था जिसे देखकर इंग्लिश खिलाड़ी ने हवा में गज़ब की डाइव लगाई और इसी बीच उसे एक हाथ से लपकते हुए कैच पूरा कर लिया।