आईपीएल 2022 का 37वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां एक बार फिर MI के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आते ही फैंस के बीच अपने जलवे बिखेर दिए हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद कीरोन पोलार्ड ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ के दो विकेट चटकाए।
इस मैच में लखनऊ ने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था, जिसके बाद कप्तान केएल राहुल ने मनीष पांडे के साथ मिलकर टीम को अच्छी लेकिन धीमी शुरुआत दिलवाई। मनीष पांडे मुंबई के खिलाफ धीमे-धीमे अपनी लय प्राप्त कर रहे थे, लेकिन एमआई के ऑलराउंडर ने गेंदबाज़ी का जिम्मा संभाला और इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मनीष पांडे का विकेट प्राप्त करने के बाद मुंबई की टीम ने वानखेड़े के मैदान पर लखनऊ के खिलाफ मैच में वापसी की।
दरअसल, इस मैच के 12वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद कीरोन पोलार्ड के हाथों में सौंपी थी। जिसके बाद फैंस को वानखेड़े के मैदान पर लंबे समय के बाद इस कैरेबियाई खिलाड़ी को गेंदबाज़ी करते देखने को मौका मिला। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर पोलार्ड ने मनीष पांडे को सरप्राइज़ किया और उन्हें पिच पर आगे बढ़ता देख ऑफ साइड की तरफ शॉट गेंद फेंकी। पोलार्ड की इस बॉल पर मनीष बॉउंड्री प्राप्त करना चाहते थे, लेकिन इस कोशिश में वह अगीजोंगरीब शॉट खेल बैठे जिसके बाद शॉट फाइन लेग पर फील्डर ने उनका कैच लपक लिया।