ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आगामी 50 विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों ही मुकाबले खेले जिसमें उनके बैट से लगाकर तीन अर्धशतक निकले। राजकोट में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में भी वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद एक बार फिर वह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
जी हां, वॉर्नर एक बार फिर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद गैरजिम्मेदारी से शॉट खेलकर शॉट हुए। इस सीरीज में यह पहली बार देखने को नहीं मिला है, इंदौर वनडे के दौरान भी वॉर्नर कभी बाएं हाथ से तो कभी दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी कारण उन्होंने अश्विन की गेंद पर अपना विकेट खो दिया था। आज भी ऐसा ही देखने को मिला। 164.71 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके वॉर्नर ने पचासा ठोक दिया था, लेकिन इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वह अजीब शॉट खेलकर विकेटकीपर को अपना कैच दे बैठे।
Prasidh Krishna ends Warner’s blitzkrieg
— JioCinema (@JioCinema) September 27, 2023
Keep watching the 3rd #INDvAUS ODI LIVE; streaming in 11 languages on #JioCinema.#IndiaCricketKaNayaGhar #TeamIndia #IDFCFirstBankODITrophy pic.twitter.com/UyoQNSDDD0
वॉर्नर जमीन पर लोट पोट होकर शॉट खेलते हुए आउट हुए, जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस के लिए एक चिंता का विषय है। वॉर्नर के बैट से रन निकल रहे हैं, लेकिन अगर वह विश्व कप में भी इसी तरह गैर-जिम्मेदारी से शॉट खेलकर आउट होते हैं तो यह टीम के लिए बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।