सीन एबोट ()
4 मार्च। सीन एबोट की एक खतरनाक बाउंसर पर एक और बल्लेबाज पुकोवस्की घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि मेलबर्न में खेले गए शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान विक्टोरिया के बल्लेबाज पुकोवस्की सीन एबोट की तेज गेंदबाजी का सामना करते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
उसी दौरान जब पुकोवस्की 4 रन बनाकर खेल रहे थे तो सीन एबोट की एक खतरनाक बाउंसर को वो झेल नहीं पाए और उनके सीर पर जा लगी। वो तो हेलमेट लगा था जिससे पुकोवस्की ज्यादा चोटिल नहीं हुए लेकिन जब उन्हें खतरनाक बाउंसर गेंद लगी तो वो बेसुध होकर कुछ देर के लिए गिर गए थे।