Advertisement

जिस गेंदबाज की बाउंसर से फिल ह्यूज की हुई मौत उस गेंदबाज की बाउंसर से एक और बल्लेबाज हुआ घायल

4 मार्च। सीन एबोट की एक खतरनाक बाउंसर पर एक और बल्लेबाज पुकोवस्की घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि मेलबर्न में खेले गए शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान विक्टोरिया के बल्लेबाज पुकोवस्की सीन एबोट की तेज गेंदबाजी का

Advertisement
सीन एबोट
सीन एबोट ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 04, 2018 • 04:15 PM

4 मार्च। सीन एबोट की एक खतरनाक बाउंसर पर एक और बल्लेबाज पुकोवस्की घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि मेलबर्न में खेले गए शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान विक्टोरिया के बल्लेबाज पुकोवस्की सीन एबोट की तेज गेंदबाजी का सामना करते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 04, 2018 • 04:15 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending

उसी दौरान जब पुकोवस्की 4 रन बनाकर खेल रहे थे तो सीन एबोट की एक खतरनाक बाउंसर को वो झेल नहीं पाए और उनके सीर पर जा लगी। वो तो हेलमेट लगा था जिससे पुकोवस्की ज्यादा चोटिल नहीं हुए लेकिन जब उन्हें खतरनाक बाउंसर गेंद लगी तो वो बेसुध होकर कुछ देर के लिए गिर गए थे। 

हालांकि पुकोवस्की को मैदान से बाहर किया गया और फिर आईसीसी के नए नियम के तहत पुकोवस्की के स्थान पर सब्स्टीटच्यूट किया गया और डेनियर क्रिस्टियन को टीम में बल्लेबाजी करने के लिए शामिल कर लिया गया।

गौरतलब है कि सीन एबोट की बाउंसर के कारण की फिल ह्यूज की मौत हो गई थी। ऐसे में क्रिकेट के मैदान पर इस नजारे को देखकर हर कोई डर गया औऱ सभी के यादों के सफर में एक बार फिर फिल ह्यूज की यादें दिलो- दिमाग पर तैरने लगी।

देखिए वो खतरनाक वीडियो►

Advertisement

Advertisement