आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 22वां मुकाबला बीते मंगलवार, 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुल्लांपुर में खेला गया था जहां मेजबान टीम PBKS ने 18 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसी बीच मुकाबले के दौरान एक दर्दनाक घटना भी देखने को मिली जिसमें पंजाब किंग्स के एक चीयरलीडर काफी बुरी तरह से चोटिल हो गईं।
दरअसल, ये घटना चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिली। पंजाब किंग्स के लिए ये ओवर मार्को यानसेन करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर रचिन रविंद्र ने मिड विकेट की तरफ एक सनसनाता चौका जड़ा था। रचिन के बैट से टकराने के बाद ये गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री की तरफ गई थी जिसके बाद वो सीधा पंजाब किंग्स की एक चीयरलीडर के हाथ से जाकर टकराई। जैसे ही ये गेंद चीयरलीडर की लगी मानो उनकी जान ही निकल गई और वो दर्द से तड़प उठी। आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।
— david Miller (@MillerDavi20894) April 8, 2025
बात करें अगर इस मैच में रचिन रविंद्र के प्रदर्शन की तो उन्होंने CSK के लिए मुकाबले में ओपनिंग करते हुए 23 बॉल पर 6 चौके जड़ते हुए 36 रनों की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 61 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की एक गेंद पर वो आगे बढ़कर शॉट मारने के चक्कर में विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह के हाथों स्टंप आउट हो गए और ऐसे उन्हें अपना विकेट खोकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।