भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने न्यूजीलैंड के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को एक जादुई गेंद के दम पर क्लीन बोल्ड किया। इस दौरान फिलिप्स पूरी तरह गच्चा खा गए और चारों खाने चित नज़र आए।
ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 33वें ओवर में देखने को मिली। फिलिप्स न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग में तूफानी अंदाज में रन बना रहे थे। वो एक चौका और 3 छक्के जड़कर 26 रन ठोक चुके थे और इसमें से दो छक्के तो उन्होंने अश्विन के ही ओवर में जड़े थे।
ऐसे में अश्विन ने अपनी खास कैरम बॉल के दम पर ग्लेन फिलिप्स को सबक सिखाया। उन्होंने ओवर की पांचवीं बॉल मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर डालकर टर्न करवाई जिसको फिलिप्स डिफेंस भी नहीं कर सके। ये बॉल कीवी बल्लेबाज़ को चकमा देकर सीधा ऑफ स्टंप से टकराई और उसके ऊपर रखे बेल्स हवा में उड़ गए। यही वजह है अश्विन का ये बॉल सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
— viratgoback (@viratgoback) November 2, 2024