Gurbaz Catch: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अफगानी खिलाड़ियों ने खूब धूम मचाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज भी उन अफगानी प्लेयर में से एक हैं जो आईपीएल के मंच पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। गुरबाज का बल्ला खूब बोला है, लेकिन इस बार वह अपनी फील्डिंग के कारण सुर्खियों में हैं। जी हां, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुरबाज ने विकेट के पीछे एक गज़ब का कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
गुरबाज का यह कैच पंजाब किंग्स की इनिंग के दूसरे ओवर में देखने को मिला। केकेआर के लिए यह ओवर हर्षित राणा करने आए थे और स्ट्राइक पर थे प्रभसिमरन सिंह। प्रभसिमरन एक बार फिर आक्रमक अंदाज में बैटिंग करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच वह हर्षित के ओवर की आखिरी गेंद पर अपने बल्ले का एज लगा बैठे।
When life gives you a second chance, grab it with both hands like Gurbaz!#KKRvPBKS #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 | @KKRiders @RGurbaz_21 pic.twitter.com/ldNbApynWj
— JioCinema (@JioCinema) May 8, 2023
प्रभसिमरन के बैट के किनारे से टकराने के बाद गेंद विकेट के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज के पास गई। यहां पहली कोशिश में अफगानी खिलाड़ी कैच को लपक नहीं सका। गुरबाज के हाथ से टकराकर गेंद उनसे दूर चली गई, लेकिन गुरबाज ने भी हार नहीं मानी और इसी बीच दौड़ लगाकर वह बॉल के पास पहुंचे और फिर डाइव करके एक शानदार कैच लपक लिया। यह कैच देखकर प्रभसिमरन भौचक्के रह गए और आउट होकर निराश पवेलियन लौटे।